यदि आपने नजदीकी आधार केंद्र के माध्यम से आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है तो आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक (Aadhar Card Update Status) करना चाहते हैं तो आप यूआइडीएआइ (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस लेख ने बताए गए विभिन्न चरणों को अपना कर आसानी से पता कर सकते हैं।
इस लेख के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड स्टेटस के बारे में आसानी से पता कर सकते हैं आपको बता दें कि आधार केंद्र से आपको एक रिसिप्ट प्राप्त होती है उस पर यूआईडीएआई के द्वारा 14 अंक का एक एनरोलमेंट नंबर जारी किया जाता है जिसके माध्यम से आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं
Aadhar Card Update Status कैसे करें?
आधार कार्ड स्टेटस (Aadhar Card Status) की जांच करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना होगा इनके माध्यम से आप आसानी से अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं:
ऑनलाइन जाँच:
- आप गूगल में यूआईडी की आधिकारिक वेबसाइट को सर्च करके आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं (https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar-status)
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस के माध्यम से–
- आप अपनी आधार कार्ड में दर्द रजिस्टर मोबाइल नंबर से आधार कार्ड स्टेटस (Aadhar Card Update Status) जानने के लिए एसएमएस भी भेज सकते हैं। आपको एक संदेश भेजना होगा: “UID STATUS <14 अंकों का आधार नंबर>” और इसे 51969 पर भेजें। उदाहरण के लिए: “UID STATUS 12345678901234” और इसे 51969 पर भेजें।
टोल-फ्री नंबर के माध्यम से:
- आप अपने आधार कार्ड के स्टेटस की जांच आधिकारिक रूप से दिए गए टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके इबर के माध्यम से प्राप्त विकल्पों का चयन कर आसानी से आधार कार्ड स्टेटस प्राप्त कर सकते हैं
उपरोक्त बताए गए तरीकों का उपयोग करके आप अपने आवेदन किए हुए आधार कार्ड का स्टेटस (Aadhar Card Update Status) की वर्तमान स्थिति की जांच कर सकते हैं
आधार कार्ड स्टेटस जचने से पूर्व आधार केंद्र से प्राप्त रसीद पर दर्ज एनरोलमेंट नंबर की आवश्यकता होगी इस एनरोलमेंट नंबर की सहायता से भी आप अपने आधार कार्ड स्टेटस (Aadhar Card Update Status) को चेक कर सकते हैं ।
आधार कार्ड स्टेटस (Aadhar Card Update Status) की ऑनलाइन जांच
आधार कार्ड अपडेट स्टेटस की ऑनलाइन माध्यम से जानने निम्न प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से तरीके से अपना सकते हैं-
- सर्वप्रथम आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा आधिकारिक वेबसाइट – https://myaadhaar.uidai.gov.in/
- इस के होम पेज पर आपको Check Enrolment & Update Status विकल्प पर क्लिक करें|
- अगले पेज पर आपको चेक इनरोलमेंट एंड अपडेट स्टेटस “Check Enrolment & Update Status” पर क्लिक करना होगा आधार केंद्र से मिली रसीद पर एनरोलमेंट नंबर को दर्ज कर तथा प्रदर्शित कैप्चा कोड को निर्धारित कॉलम में दर्ज करें
- संबंधित कॉलम में Enrolment ID, SRN, or URN number दर्ज कर सुमित बटन पर क्लिक करें
ऊपर दी गई प्रक्रिया का पालन करने के टी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद आपके सामने आपके आधार कार्ड का स्टेटस खुल जाएगा, आप यहाँ अपने आवेदन की प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं.
Aadhaar Enrollment Number के बिना स्टेटस कैसे चेक करें?
अगर आपके पास आधार केंद्र से मिली रसीद नहीं है या आप अपना एनरोलमेंट नंबर भूल गए हैं तब भी आप निम्न प्रक्रिया को अपना कर आसानी से अपना एनरोलमेंट नंबर खोज सकते हैं तथा एंडॉटमेंट नंबर प्राप्त करने के पश्चात आप आसानी से निम्न प्रक्रिया को अपना कर अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं-
- सर्वप्रथम आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा
- इस पेज में आपको रिट्रीव की आईडी / आधार नंबर Retrieve EID/Aadhaar पर क्लिक करें
- अगले पेज में आपको दो विकल्प दिखाई देंगे आधार नंबर और एनरोलमेंट आईडी आप आधार नंबर ऑप्शन को सेलेक्ट कर संबंधित कॉलम में अपना नाम दर्ज करें
- आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा प्रदर्शित कैप्चा कोड को संबंधित कॉलम में दर्ज करें
- सेंड ओटीपी (Send OTP) पर क्लिक करने के पश्चात आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से एक ओटीपी प्राप्त होगा
- सत्यापन के लिए प्राप्त ओटीपी को संबंधित कॉलम में दर्ज करें
- सत्यापन के बाद आपका एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर आपके आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेज दिया जाएगा
- इसके पश्चात आप अपने एनरोलमेंट नंबर की सहायता से ऑनलाइन अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं
इसके अलावा किसी भी अन्य प्रकार की समस्या आने पर आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या आधार हेल्पलाइन नंबर से मदद ले सकते हैं धन्यवाद
अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में अपना बहुमूल्य सुझाव अवश्य देवे अगर आपको किसी भी प्रकार की और जानकारी चाहिए तो कमेंट करें धन्यवाद
how to check aadhar card update status?
To check Aadhar card update status.
Visit the official website of the Unique Identification Authority of India (UIDAI).
Locate and click on the “Check Aadhaar Status” option.
Enter your unique 16-digit UID number and the displayed security code.
Click on “Get Status.”
The website will display the current stage of your update request, indicating if it’s pending, approved, or rejected.
How to check Aadhar card mobile number update status?
Yes, you can check your Aadhar card mobile number update status online visit the UIDAI official website & check “Status”. Enter the Aadhaar number & captcha. (Shows overall update status, not just mobile number). you can also dial 1947 & follow IVR instructions. (May require Update Request Number)