आधार कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से ई आधार पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर उसे ओपन करने पर एक पासवर्ड (Aadhar Card Password) के लिए विंडो ओपन होती है इसमें आपको अपना व्यक्तिगत ई आधार पासवर्ड डालना होता है सुरक्षा की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है |
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आप अपना ई आधार कार्ड पासवर्ड किस तरीके से जान सकते हैं उसके बारे में अवगत करवाया जाएगा जिससे आप आसानी से ई आधार पीडीएफ फाइल को ओपन कर अपना आधार कार्ड का प्रिंट आसानी से ले सकें
ई आधार (E-Aadhar) क्या होता है
आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज है आधार कार्ड एक 12 अंकीय पहचान संख्या है जो यूआईडीएआई के द्वारा प्रत्येक नागरिक को यूनिक रूप से प्रधान की जाती है आधार कार्ड की मदद से आप भारत सरकार में चल रही विशेष योजनाओं के लिए अपनी पहचान सुनिश्चित करते हैं
वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए आधार कार्ड बनाना बेहद जरूरी है इसलिए आप अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आधार आधिकारिक रूप से दिए गए दस्तावेज के साथ आवेदन करने पर आप अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं
आधार कार्ड बनने के कुछ समय पर पश्चात ही आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं तथा आधार कार्ड की प्रक्रिया पूर्ण होने पर अपना ऑनलाइन ई आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें अपना ई आधार पासवर्ड (Aadhar Card Password) डाल करके पीडीएफ फाइल ओपन कर उसका प्रिंट या पीवीसी कार्ड के रूप में लेमिनेशन करा कर सुरक्षित रूप से अपने पास रख सकते हैं
आधार कार्ड भारत में सभी नागरिकों के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसकी मदद से सभी नागरिक देश में अपनी पहचान साबित करने में सक्षम हो पाते हैं, तथा वर्तमान समय में अब सभी नागरिकों के पास आधार कार्ड का होना बेहद ही जरुरी है, ऐसे में अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो इसे जल्द से जल्द बनवा लें.
आधार कार्ड डाउनलोड करने के पश्चात की आधार पासवर्ड (Aadhar Card Password) की जरूरत पड़ती है उसको आप निम्न प्रकार से जान सकते हैं
ई-आधार (e-Aadhar)
“ई आधार” एक इलेक्ट्रॉनिक रूप से uidai की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड की हुई ई आधार पीडीएफ फाइल होती है जो व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से पहचान के लिए काम में ली जाती है यह आपकी पहचान और पता सत्यापन के लिए उपयोग में ली जा सकती है और अपना आधार कार्ड प्रिंट करवाने के लिए भी आप इस काम में ले सकते हैं
ई-आधार uidai की आधिकारिक वेबसाइट से आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं :
आधार की आधिकारिक वेबसाइट:
- आप गूगल सर्च के माध्यम से आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ई-आधार प्राप्त कर सकते हैं। (https://eaadhaar.uidai.gov.in/)
आधार संख्या और VID के साथ:
- जहां आपको उचित विकल्प चुनकर आप अपनी आधार संख्या, VID (Virtual ID), या आधार कार्ड का नंबर और सुरक्षा कोड (captcha code) द्वारा ई-आधार प्राप्त कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर से OTP के साथ:
- आपका आधार कार्ड के साथ जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी (One-Time Password) के माध्यम से भी आप अपना आधार कार्ड यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट से ई आधार पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर उसमें ई आधार पासवर्ड डालकर अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं
Aadhar Card Password क्या होता है?
आपके द्वारा यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ के जरिए अपना ई आधार कार्ड पीएफ के रूप में डाउनलोड किया गया है तो इसे ओपन करने पर एक पासवर्ड मांगा जाता है उसी को ई आधार पासवर्ड कहते हैं इस इस पासवर्ड के माध्यम से आपकी आधार पीएफ को एक सुरक्षा प्रदान की गई है जो एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है
इसे बिना पासवर्ड के ओपन नहीं किया जा सकता जिससे कोई भी आपकी आधार की जानकारी आसानी से प्राप्त नहीं कर पाएगा इसी आधार पासवर्ड में आपका नाम एवं आपके जन्म तिथि को संयोजित कर एक संयुक्त अक्षरों के मेल से एक पासवर्ड डिफ़ॉल्ट रूप से बनाया गया है
उदाहरण के लिए यदि आधार कार्ड धारक का नाम सुमित यादव (SUMIT YADAV) है एवं उसकी जन्मतिथि 08/05/1994 है तो ई आधार पीडीएफ का पासवर्ड (Aadhar Card Password) जानने के लिए उसके नाम के अंग्रेजी वर्णमाला के बड़े अक्षर के रूप में प्रथम चार अक्षर लिए जाएंगे तथा जन्मतिथि में सन या ईयर के चार अंक लिए जाएंगे इस तरीके से उसका ई आधार पासवर्ड SUMI1994 होगा इसका उपयोग कर आप अपने आधार कार्ड पीएफ को ओपन कर सकते हैं
(Aadhar Card Password) से जुड़े कुछ उदाहरण
नीचे हमने आपकी सुविधा एवं समझने की दृष्टि से ई आधार पासवर्ड के जुड़े कुछ और उदाहरण प्रदान किए गए हैं जिन्हें देखकर आप अपने ई आधार पीडीएफ का पासवर्ड (Aadhar Card Password) आसानी से जान सकते हैं-
- उदाहरण 1: आपका नाम रमेश कुमार है, और आपका जन्म वर्ष 1989 है, तो आपका ई-आधार पासवर्ड (e-Aadhar Card Password) RAME1989 होगा.
- उदाहरण 2: आपका नाम श्याम कुमार है, आपका जन्म वर्ष 1989 है, तो आपका ई-आधार पासवर्ड (e-Aadhar Card Password) SHYA1989 होगा.
- उदाहरण 3: आपका नाम S.M. कुमार है, और आपका जन्म वर्ष 1989 है, तो आपका ई-आधार पासवर्ड (e-Aadhar Card Password) S.M.1989 होगा.
- उदाहरण 4: आपका नाम NAI है, और आपका जन्म वर्ष 1989 है, तो आपका ई-आधार पासवर्ड (e-Aadhar Card Password) NAI1989 होगा.
How to open Aadhar Card pdf file password?
Click to open Aadhar card pdf file then The password for your Aadhaar PDF is a combination of:
The first four letters of your name in ALL CAPS (exactly as on your card).
Your year of birth in YYYY format (e.g., 1990).
For example, if your name is “Alia Bhatt” and your year of birth is 1985, the password would be “ALIA1985”.